राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहने पर (President Remark Row) कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) और उनकी पार्टी बुरी तरह फंस गई है. अधीर रंजन के इस बयान पर गुरुवार को दोनों सदनों में BJP ने ना सिर्फ अधीर रंजन बल्कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूरी पार्टी से माफी की मांग की.
जिसपर अधीर रंजन ने कहा कि ये बस एक गलती थी, मेरी जुबान फिसल गई थी. मैं राष्ट्रपति का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलूंगा और माफी मांगूंगा. अब चाहे तो मुझे फांसी दे दो, मैं सजा भुगतने को तैयार हूं. लेकिन सोनिया गांधी को इस मामले में क्यों घसीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह इसे उठा रही है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
सोनिया गांधी की सफाई
इस पूरे मामले पर BJP, अधीर और कांग्रेस से माफी मांगने की मांग कर रही है. अधीर रंजन के इस बयान पर जब सोनिया गांधी से जब यह पूछा गया कि क्या अधीर रंजन माफी मांगेंगे? इस पर सोनिया गांधी ने कहा कि वह पहले ही माफी मांग चुके हैं.
Success Story: इस शख्स के सामने Google ने भी मानी हार! 39 बार रिजेक्ट कर 40वीं बार दी नौकरी