उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को बहुमत मिला था. अब चुनकर आए विधायकों ने योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanath) के नाम पर मुहर लगा दी है. सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा. इस मीटिंग में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया . जानकारी के मुताबिक PM नरेंद्र मोदी ने इस बार के मंत्रिमंडल को 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाने के सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ये यूपी की फ्यूचर कैबिनेट हो, जो अगले 15 साल तक काम कर सके. इन सबके बीच अब सबके मन में एक सवाल आ रहा है कि आखिर योगी मंत्रिमंडल में किसको जगह मिलेगी. लेकिन अब इस पर स्थिति साफ नजर आ रही है. मिडिया रिपोर्ट की मानें तो, पिछले कार्यकाल की तरह ही यूपी में दो डिप्टी सीएम होंगे. इनके साथ-साथ 50 से ज्यादा मंत्री शपथ लेगे.
ये बनाएं जायेगे मंत्री !
केशव प्रसाद मौर्य
दिनेश शर्मा
स्वतंत्रदेव सिंह
बेबी रानी मौर्य
असीम अरुण
महेंद्र सिंह
जितिन प्रसाद
अनिल राजभर
भूपेंद्र चौधरी
संजय निषाद
श्रीकांत शर्मा
राजेश्वर सिंह
सुनील शर्मा
सिद्धार्थनाथ सिंह
आशुतोष टंडन
आशीष पटेल
संदीप सिंह
मोहसिन रजा
डॉ. धर्मेश
बृजेश पाठक
माना जा रहा है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले को भी आजमाएगी. पिछली सरकार के मंत्रिमंडल में सीएम के अलावा दो डिप्टी सीएम, 22 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 13 राज्य मंत्री शामिल थे. इन मंत्रियों में 25 अगड़े, 15 पिछड़े और पांच अनुसूचित जाति के चेहरे शामिल थे. एक मुस्लिम और एक सिख चेहरे को भी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया गया था.
पिछड़ों में दो मौर्य, तीन कुर्मी, दो लोध, दो जाट, दो राजभर और एक-एक लोनिया चौहान, निषाद, सैनी और यादव को मंत्री बनाया गया था. इनमें से कुछ मंत्रियों को परफॉर्मेंस और समीकरण के आधार पर हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें: CM योगी चुने गए विधायक दल के नेता, शुक्रवार को लेंगे CM पद की शपथ