ADR Report: कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर (ADR) यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने एक ताजा रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा में 97 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं. वहीं विधानसभा पहुंचे आधे से ज्यादा विधायकों पर क्रिमनल केस दर्ज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 223 उम्मीदवारों में से 122 विजेता उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले और 71 उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज घोषित किए हैं.
वहीं इस बार 223 विजयी उम्मीदवारों में से 217 करोड़पति हैं. इनमें कांग्रेस के 132, बीजेपी के 63, जेडीएस के 18, सर्वोदय कर्नाटक पक्ष का 1, कल्याण राज्य प्रगति पक्ष का 1 और 2 निर्दलीय विजेता उम्मीदवार करोड़पति हैं.
इन करोड़पति विजेता उम्मीदवारों में से 10 ऐसे हैं, जिनमें से प्रत्येक की घोषित संपत्ति 50 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच है. जबकि 31 विधायकों की घोषित संपत्ति 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये के बीच है. वहीं 180 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी घोषित संपत्ति 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
बता दें कि साल 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान विश्लेषण किए गए 221 विधायकों में से 77 (35%) विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की थी.