Congress President Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) के लिए आज मतदान (Voting) हो रहा है. वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुख्य मुकाबला है. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ये मतदान होगा. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, (Sonia ghandhi) पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Former PM Dr. Manmohan Singh) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 24 अकबर रोड यानी कांग्रेस मुख्यालय में वोट डालेंगी जबकि भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी समेत 47 डेलिगेट्स कर्नाटक के बेल्लारी में मतदान करेंगे. करीब 9 हजार 800 मतदाता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) में से किसी एक को अध्यक्ष चुनने के लिए अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु और शशि थरूर तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वोट डालेंगे.
चुनाव के लिए पूरे देश में 36 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं जिसमें 6 बूथ यूपी में हैं जहां 200 वोट डाले जाएंगे. दिल्ली में दो मतदान केन्द्र हैं. 24 अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय के अलावा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी वोट डाले जा सकते हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में 6ठी बार अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो रहा है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 22 सालों बाद चुनाव होने जा रहा है. कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण (Central Election Authority) के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के मुताबिक बैलेट पेपर में उम्मीदवार के नाम के आगे टिक लगाना है फिर उसे सीलबंद बक्सों में डालना है. इन बक्सों को दिल्ली लाया जाएगा जहां 19 अक्टूबर को मतगणना होगी.