Delhi Latest News : दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) भी जांच एजेंसियों के घेरे में हैं. सीएम केजरीवाल पर हरियाणा में स्टांप ड्यूटी (stamp duty) चोरी के आरोप लगे हैं. जिसकी शिकायत एलजी (LG) तक पहुंची थी और एलजी ने इसे दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को भेजते हुए एक्शन (Action) लेने को कहा है.
ये भी पढ़ें: Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की बेटी की जान को खतरा!, परिवार ने सरकार से मांगी सुरक्षा
केजरीवाल पर क्या है आरोप?
एलजी ऑफिस के सूत्रों के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य सचिव को जो पत्र भेजा गया है, उसमें लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने 3 प्लॉट 4.54 करोड़ रुपये में बेचे. लेकिन इनको कागजों पर अंडरवैल्यू करके 72.72 लाख रुपये का दिखाया. ये भी आरोप है कि केजरीवाल ने ये प्लॉट पत्नी सुनीता के जरिए बेचे. इससे सरकारी खजाने को 25.93 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी और 76.4 लाख रुपए कैपिटल गेन्स टैक्स के तौर पर नुकसान हुआ, साथ ही इनकम टैक्स की भी चोरी हुई.
वहीं आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को बेबूनियाद और निराधार बताया है. आप के एक नेता के मुताबिक, ये केजरीवाल की पैतृक जमीन थी, जिसे कलेक्टर के रेट के मुताबिक बेचा गया. इसके मुताबिक स्टांप ड्यूटी का पूरा भुगतान किया गया है. गड़बड़ी का सवाल कहां है? फिर भी यदि एलजी चाहते हैं वह सीबीआई, ईडी और कोई भी जांच करा सकते हैं.