दिल्ली (Delhi) में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भले ही गुजरात (Gujarat) में कोई चमत्कार नहीं कर पाई हो, बावजूद इसके ये चुनाव उसके लिए खुशखबरी लेकर आया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि पार्टी को अब राष्ट्रीय दल का दर्जा मिलने जा रहा है. ऐसे में पार्टी को आने वाले दिनों में कई सुविधाएं मिलने लगेंगी. मसलन पार्टी का झाड़ू चुनाव चिह्न परमानेंट हो जाएगा. इसके बाद पूरे देश में AAP का एक ही चुनाव चिह्न होगा. 'आप' के उम्मीदवार बैलेट या ईवीएम (EVM) के उम्मीदवारों के लिस्ट में ऊपर नजर आ सकेंगे. पार्टी को देश की राजधानी में एक ऑफिस मिल सकेगा. हर राज्य का वोटर लिस्ट फ्री में मिल सकेगा. पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर 40 स्टार कैंपेनर शामिल कर सकती है. राष्ट्रीय स्तर के चुनाव में लोगों को संबोधित करने के लिए रेडियो और टेलीविजन पर वक्त मिलेगा. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरकारी आवास पाने के पात्र होंगे और नामांकन पत्र में सिर्फ एक प्रस्तावक की जरूरत होगी.
इसे भी पढ़ें: Government Jobs Latest Updates: भारत सरकार में 9 लाख से ज्यादा जॉब्स, Railway-SSC का क्या है हाल, जानें
बता दें कि 'आप' दिल्ली, पंजाब और गोवा में राज्य स्तर की पार्टी के तौर पर मान्यता प्राप्त कर चुकी है. तय नियम के मुताबिक कोई पार्टी अगर चार राज्यों में स्टेट पार्टी का दर्जा हासिल कर लेती है, तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हो जाता है.