कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) के बाद अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR rao) ने आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक (Army) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान कहा कि राहुल गांधी क्या, मुझे भी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत चाहिए.
केसीआर ने कहा- राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. इसमें गलत क्या है. यहां तक कि मैं खुद पूछ रहा हूं. यह सरकार का दायित्व है. देश की जनता देखना चाहती है. भाजपा झूठे प्रोपेगेंडा फैलाती है, इसलिए लोग सबूत मांग रहे हैं. आप बादशाह नहीं हैं. राहुल गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष और सांसद बनने की क्षमता रखते हैं.
दरअसल, पिछले दिनों उत्तराखंड में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Hemant biswa sarma) ने राहुल गांधी पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कि राहुल गांधी ने हमारी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) का सबूत मांगते हैं, क्या हमने कभी आपसे सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? आपको क्या अधिकार है मेरी सेना से सबूत मांगने का?
इस पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रतिक्रिया देते हुए बिस्वा के बयान को शर्मनाक बताते हुए पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से सरमा को बर्खास्त किए जाने की मांग की.
जिसपर रविवार को हिमंत बिस्वा सरमा ने केसीआर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्होंने तब राहुल गांधी से सवाल क्यों नहीं पूछा या ट्वीट नहीं किया जब राहुल ने सेना और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था.
ये भी पढ़ें: मतदान के बीच योगी का इंटरव्यू, फिर कहा- मुकाबला 80 बनाम 20 का