दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal ) ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तरह ही डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ( Delhi Deputy CM Manish Sisodia ) को ‘‘फर्जी’’ मामले में जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. जैन को बीते सोमवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था.
Live अपडेट: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर
केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे कुछ महीने पहले विश्वसनीय सूत्रों से पता चल गया था कि सत्येंद्र जैन को एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला है और अब मुझे उसी सूत्र से पता चला है कि एक दूसरे फर्जी मामले में सिसोदिया को भी अगले कुछ दिनों में गिरफ्तार किया जाएगा.’
उन्होंने सिसोदिया को ‘दिल्ली में शिक्षा आंदोलन का जनक’ और स्वतंत्र भारत का बेहतरीन शिक्षा मंत्री बताया और कहा कि सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए काम किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने (सिसोदिया ने) केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश भर के बच्चों में उम्मीद जगाई है कि उन्हें सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा मिल सकती है. मैं सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता से पूछना चाहूंगा कि क्या वह (सिसोदिया) भ्रष्ट हैं?’
केजरीवाल ने केंद्र पर राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए अच्छे कार्यों को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे नेताओं की गिरफ्तारी देश के लिए नुकसानदायक है.
उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) के सभी विधायकों को एक साथ गिरफ्तार किया जाए. उन्हें एक के बाद एक गिरफ्तार करने से, चल रहे अच्छे काम रुक जाएंगे. उन्हें एकसाथ गिरफ्तार कीजिए, ताकि बाद में (रिहा होने पर) हम अच्छे काम आगे बढ़ा सकें.’