शुक्रवार को बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी (Iftar party) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के शामिल होने के बाद राजनीति गरमा गई थी. कयास लगाए जा रहे थे कि NDA में सबकुछ ठीक नहीं हैं. हालांकि, शनिवार को इन अटकलों पर तब विराम लग गया, जब बिहार दौरे पर पटना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की अगवानी करने खुद सीएम नीतीश कुमार पहुंचे.
पटना (Patna) पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का खुद नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर स्वागत करने पहुंचे. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए तो यह आम बता हो सकती है, लेकिन नीतीश कुमार के मामले में नहीं. इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा था, 'ऐसी इफ्तार पार्टियों में बहुत से लोगों को आमंत्रित किया जाता है. इसका राजनीति से क्या संबंध है? हम भी एक इफ्तार पार्टी रखते हैं और सभी को इसमें आमंत्रित करते हैं."
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने जगदीशपुर (Jagdishpur) में 1857 के विद्रोह के नायकों में से एक बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.