Birbhum violence:पश्चिम बंगाल के बीरभूम में TMC नेता की हत्या और फिर 8 लोगों के जिंदा जलाने की वारदात ने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दी है, जिसके बाद यहां से लोगों के पलायन की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसाग्रस्त क्षेत्र से लोग अपनी और अपनों की जान बचाने के लिये आशियाना छोड़कर जा रहे हैं.
इस भयानक हिंसा को लेकर कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने अपने नेता की हत्या का बदला लेने के लिए मकानों में आग लगा दी. दमकल अधिकारियों ने दावा किया है कि आग पर काबू पाने के बाद 10 लोगों के शव मिले हैं. हालांकि, पुलिस ने इससे उलट दावा करते हुए कहा कि 7 लोगों के शव बरामद किए गए थे और गंभीर रूप से झुलसे हुए तीन लोगों को निकाला गया, जिनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई थी.
उधर, इस पूरे मामले में सीएम ममता बनर्जी (Mamata banerjee,) ने जांच के लिए SIT गठित कर दी है, तो वही गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्य सरकार से 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही, बीजेपी ने 4 रिटायर्ड IPS समेत 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो जल्द ही हिंसाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेगी और एक रिपोर्ट बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी.
वहीं, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस पूरे मामले पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बयान पर भड़क गई हैं. उन्होंने राज्यपाल के बयान पर एक चिट्ठी लिखकर उनसे आग्रह किया कि इस तरह की टिप्पणी करने से बचना चाहिए. ममता ने पत्र में यह भी संकेत दिया कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है. बता दें कि धनखड़ ने इस वारदात पर दुख जताते हुए कहा था कि भयानक हिंसा और आगजनी की घटना संकेत दे रही है कि राज्य हिंसा की संस्कृति और जंगलराज के हवाले है.