तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए बयान का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि DMK के सांसद ए राजा ने सनातन पर एक और बयान दे दिया है. ए राजा ने कहा, "सनातन की तुलना HIV और कुष्ठ रोग जैसी सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से होनी चाहिए".
ए राजा बोले कि,"उदयनिधि का रुख तो सनातन के लिए बहुत नरम था क्योंकि उन्होंने इसकी तुलना मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी लेकिन असल में सनातन की तुलना HIV से की जानी चाहिए."
वहीं लालू प्रसाद यादव के खास और RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बीजेपी और RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि, " जो लोग तिलक लगाकर घूमते हैं, उन्हीं लोगों ने भारत को गुलाम बनाया है". जगदानंद सिंह ने कहा, "मंदिर बनाने या तोड़ने से देश नहीं चलने वाला". RJD दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जगदानंद बोले कि, "भारत की गुलामी के लिए सनातन धर्म के मानने वाले जिम्मेदार हैं".
G-20 Summit News: पाकिस्तानी हैंडलर समेत 15 आतंकियों पर नजर लेकिन फिर भी सता रहा ये डर