Agnipath protest: कांग्रेस (Congress) ने BJP के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की टिप्पणी पर निशाना साधा और चुटकी लेते हुए कहा कि अब हमें समझ आया 2019 में ‘मैं भी चौकीदार’ आंदोलन शुरू करने से भाजपा का तात्पर्य क्या था.
BJP नेता की टिप्पणी के संदर्भ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, 'जिन्होंने आजादी के 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया, उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने लिखा, ‘युवा, सेना में भर्ती होने का जज्बा, चौकीदार बन कर भाजपा कार्यालयों की रक्षा करने के लिए नहीं, देश की रक्षा के लिए रखते हैं. प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बेइज्जती पर मोहर है.
बता दें कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि पार्टी कार्यालय में सुरक्षा गार्ड की नौकरी देने के लिए वह ‘अग्निवीरों’ को प्राथमिकता देंगे. विजयवर्गीय के इस बयान को सोशल मीडिया पर साझा किया गया और तमाम लोगों ने इसकी आलोचना की.
दरअसल केन्द्र सरकार ने सेना में ‘अग्निवीर योजना’ के तहत साढ़े 17 साल से 21 साल के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती करने की बात कही है, जिसे लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.