समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान (Azam Khan) ने बरेली में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बयान दिया है. एबीपी की खबर के मुताबिक अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर आजम खान ने कहा, "अग्निपथ योजना में युवाओं का कितना हित है ये सामने दिखाई दे रहा है. प्रदेश जल रहा है. जब सरकार में मैं मंत्री था, तब मुझ पर और मेरे परिवार पर मुर्गी चोरी, बकरी चोरी और शराब की दुकान लूटने का आरोप लगाया जा रहा था. ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि सरकार की कार्यप्रणाली किस स्तर की हो रही है."
उन्होंने कहा कि लम्हों ने खता की थी, सदियों ने सजा पाई...मेरे दामन पर कोई दाग नहीं लेकिन मैं 27 महीने की तन्हाई काटकर आया हूं. एसपी विधायक ने ये बातें बरेली से वाराणसी जाते वक्त कही.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा- बहुत छल हुआ, अब भी लोग छले जा रहे हैं. इस आग में किस-किस को निशाना बनाया जाएगा, होशियार रहने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की आग यूपी तक आ गई है. मुल्क संगीन दौर में है. वे आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की वोटिंग से पहले एसपी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के लिए प्रचार करने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: UP Board 10th class results: यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित हुए, कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप