अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) पर देशभर में युवाओं का विरोध प्रदर्शन (Agnipath Protest) जारी है. दिल्ली (Delhi) में पार्टी के सत्याग्रह (Satyagrah) मंच से पहले झारखंड के कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने पीएम मोदी (PM Modi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. वहीं अब राज्य के एक और विधायक ने अग्निपथ योजना पर विवादित्त बयान दिया है. विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने कहा है कि देश खून से लथपथ होगा, लेकिन अग्निपध को नहीं लागू करने देंगे. विधायक का यह बयान इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक ने पूछा कि उन्होंने गलत क्या कहा है? उन्होंने कहा कि देश जल रहा है.
ये भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
देश बेचने का लगाया आरोप
इरफान अंसारी ने पीएम मोदी पर 8 साल में रोजगार ना देने और देश बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोई नौकरी रोजगार नहीं दिया, आज आपने देश को बेच दिया. रेल बेचा, हवाई जहाज बेचा, कल कारखाने बेच दिया. आज आप देश की सेना को बेचने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद, हाई अलर्ट पर RPF और GRP
आक्रोश में देश का युवा
इस कारण आक्रोश युवाओं में है. युवा सड़क पर है. देश होगा खून से लथपथ, लेकिन हम होने नहीं देंगे यह अग्निपथ. पहले भी अग्निपथ फ्लॉप था इस बार फिर अग्निपथ फ्लॉप होगा. विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.