Agnipath Scheme : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने एक बार फिर अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) पर सवाल उठाए हैं. मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ममता ने अग्निवीरों को BJP का कार्यकर्ता बताया, साथ ही अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं BJP के कार्यकर्ताओं को नौकरी दूं... हमें ऐसा क्यों करना चाहिए ? मेरी पहली प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने की है'.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया केंद्र की तरफ से मिले एक पत्र के जवाब में आई है. इससे पहले भी उन्होंने BJP पर अग्निपथ योजना के जरिए सशस्त्र कैडर तैयार करने का आरोप लगा था. ममता ने कहा था कि हम BJP के कचरे के डिब्बे को क्यों साफ करें?