भारतीय सेना (Indian Army) में बहाली के लिए हाल ही में शुरू हुए अग्निवीर योजना (Agnipath Scheme) को लेकर विपक्ष अक्सर सवाल उठाता रहता है. लेकिन इस पर सवाल उठाने के दौरान बिहार की नीतीश सरकार में आरजेडी (RJD) कोटे से मंत्री सुरेंद्र यादव (Surendra Yadav) ने सेना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. योजना पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े साल बाद सेना के जो पुराने लोग हैं, वो रिटायर हो जाएंगे. साढ़े 4 साल वाले अग्निवीर वाले जवान बहाल तो होंगे, लेकिन उनकी ट्रेनिंग पूरी नहीं होगी और वो रिटायर भी हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: World Bank: मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा होंगे वर्ल्ड बैंक के नए चीफ! US राष्ट्रपति ने किया नॉमिनेट
सुरेंद्र यादव यहीं नहीं रुके, अग्निवीर जवानों की शादी को लेकर उन्होंने कहा कि कहा, 'उनकी शादी भी नहीं होगी, क्योंकि शादी के लिए लोग आएंगे, तो पिताजी से बेटे के बारे में पूछेंगे कि आपका बेटा क्या करता है? तब वो ये बताएंगे कि उनका बेटा रिटायर्ड फौजी है. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या कोई अपनी बेटी की जिंदगी बर्बाद करेगा? इसलिए इन लोगों की शादी भी नहीं होगी.