Agnipath Scheme Protest: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ सहानुभूति जताई है. उन्होंने देश के युवाओं के नाम चिट्ठी लिखकर कहा है कि सेना में लाखों पद खाली होने के बावजूद पिछले 3 सालों में भर्ती न होने का दर्द मैं समझ सकती हूं. सोनिया ने कहा कि मुझे दुख है- सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए नई आर्मी भर्ती योजना की घोषणा की है कि जो कि पूरी तरह दिशाहीन है. आपके साथ-साथ कई रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस योजना पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में Agnipath योजना के विरोध में अनोखा प्रदर्शन, एक्सरसाइज, पुस-अप कर जताई नाराजगी
कांग्रेस ने किया अग्निपथ योजना का विरोध
उधर, सोनिया गांधी से पहले राहुल गांधी ने भी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जवानों और किसानों का अपमान किया है. उधर, शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने भी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अग्निपथ योजना का विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अग्निपथ योजना नोटबंदी जैसा फैसला है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में लोडर ट्रक और टैंकर में टक्कर; 6 लोगों की मौत और 6 घायल
पार्टी जंतर-मंतर पर करेगी प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी बिना सोचे समझे नीतियां बनाकर लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की. कांग्रेस ने कहा है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ 19 जून, रविवार को पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी. ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का ये प्रदर्शन बड़े पैमाने पर होगा जिसमें कई बड़े नेता और सांसद शामिल हो सकते हैं.