Union Minister on Agricultural Laws: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने तीनों विवादित कृषि कानूनों (Farm Laws) को फिर से लाने का संकेत दिया है. उन्होंने ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कहा कि हम कृषि कानून लेकर आए थे जो कुछ लोगों को रास नहीं आया, लेकिन सरकार निराश नहीं है. हम एक कदम पीछे हटे हैं, आगे फिर बढे़ंंगे.
केंद्रीय मंत्री तोमर ने विवादास्पद कानूनों को खत्म करने के लिए "कुछ लोगों" को दोषी ठहराया. हालांकि संसद में जिस तरह से इन कानूनों को बिना बहस और चर्चा के पास किया गया था, उसी तरह इन्हें वापस ले लिया गया. बता दें कि किसानों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लिया था.