AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल का विरोध किया है. संसद के विशेष सत्र की कार्यवाही के तीसरे दिन बहस में भाग लेते हुए उन्होने कहा कि यह बिल लोगों को बांटने के लिए लाया गया है.
उन्होने कहा कि महिला आरक्षण बिल में मुस्लिम महिलाओं के लिए कोटा न होना इसकी सबसे बड़ी खामी है. उन्होने ओबीसी महिलाओं को बिल में आरक्षण का प्रावधान नहीं करने का भी विरोध किया.
एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी ने भी इस बिल पर असहमति जताते हुए अपना विरोध व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस बिल में सबसे बड़ी खामी यह है कि इसमें ओबीसी महिलाओं और मुस्लिम महिलाओं के लिए कोई सोच नहीं है, इसलिए हम इस बिल के खिलाफ हैं.
Sonia Gandhi: संसद में अपने जीवन साथी 'राजीव गांधी' को 'सोनिया गांधी' ने किया याद