कर्नाटक में स्कूलों में हिजाब (Hijab) पहनने को लेकर चल रहे विवाद के बीच AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi) ने रविवार सुबह एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में ओवैसी ने कहा कि इंशा अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी. उन्होंने कहा, "हम अपनी बेटियों को 'इंशा' अल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी. तो अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे. हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी."
इससे पहले ओवैसी ने हिजाब विवाद को लेकर पुट्टास्वामी फैसले का हवाला दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत का संविधान अधिकार देता है कि आप चादर ओढ़ें, नकाब ओढ़े या हिजाब ओढ़ें. पुट्टास्वामी का जजमेंट आपको इस बात की इजाजत देता है. यह हमारी पहचान है. मैं सलाम करता हूं उस लड़की को जिसने उन लड़कों को जवाव दिया, डरने और घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि हिजाब विवाद को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने सभी डिग्री कॉलेजों, यूनिवर्सिटी और प्रोफेशनल कोर्स के संस्थानों को 16 फरवरी तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है.