देशभर में ज्ञानवापी समेत दूसरे मस्जिद और मंदिर के बीच जारी विवाद को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Owaisi) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, देश में मंदिर मस्जिद के नाम पर जो खुदाई की जा रही है, वो दरसअल मोदी की डिग्री (Degree) ढूंढ रहे हैं.
ओवैसी बोले की पहले यह बताएं देश में बुद्धिस्ट लोगों पर किन लोगों ने अन्याय किया.. सम्राट अशोक के पोते को किसने मारा? स्वामी विवेकांनद ने अपनी किताब में लिखा है कि जगन्नाथ मंदिर बुद्धिस्ट विहार पर बनाया गया है अगर यह झूठ है तो हम पर करवाई करें.
उन्होंने कहा कि अगर आप कुछ साल पुरानी बात करोगे तो हम भी यह सबके सामने रखेंगे कि हजारों साल पहले क्या हुआ और किस पर ज़ुल्म ढाए गए?
ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कोई कुछ बोले तो उनके घर पर हमला किया जाता है. बोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है. फिर जब हमारे और हमारी आस्था के खिलाफ कोई कुछ बोलता है तो कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती. महाराष्ट्र के भिवंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने ये बातें कही.