असम (Assam) के बड़े मुस्लिम नेता बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने साफ कहा है कि मदरसे (madrasa) के बुरे लोगों (bad people)से उन्हें कोई सहानुभूति नहीं है. ऐसे लोग जहां-कहीं भी मिलें, सरकार उन्हें गोली मार दे. उन्होंने कहा ऐसे लोगों को खिलाफ जांच हो, हिरासत में लिया जाए और सरकार इनके साथ जो करना चाहती है करें.
बदरुद्दीन बोले कि अगर इस तरह के कुछ लोगों की वजह से पूरे मुस्लिम सुमदाय को जिहादी कहा जाएगा तो यह जिहाद नहीं है, यह आतंकवाद है. सरकार को उन्हें रोकना चाहिए
असम की पॉलिटिकल पार्टी AIUDF प्रमुख और धुबरी से सांसद बदरुद्दीन ने ये बयान पिछले दिनों असम से 12 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर दिया है. बता दें कि पिछले दिनों असम के दो जिलों से बांग्लादेश स्थित आतंकवादी समूह अंसारुल इस्लाम से जुड़े 12 जिहादियों को गिरफ्तार किया गया था, और मामले में मदरसे से आतंकी गतिविधियां ऑपरेट होने की बात सामने आई थी.