लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री (Union Home Minister) अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में जिले के विधायकों ने पिछले 5 साल में किया था. उसका खामियाजा भी उनको ही होना था. उनका आरोप भी हम पर था, लेकिन हमने विरोधियों की हवा निकाल दी. बता दें मिश्र टेनी ने ये बातें अपने गांव में होली मिलन समारोह के दौरान कही है. उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि हम निर्दोष हैं.
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी के तिकोनिया निघसन विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल तीन अक्टूबर को कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हुई थी और उन्हें मुख्य आरोपी बताया गया. इस मामले में उत्तर प्रदेश की एसआईटी की ओर से 5 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी.