अजित पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का नाम और चिह्न मिलने पर NCP प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने खुशी जताई. अजित पवार ने कहा कि, "चुनाव आयोग ने हमारे वकीलों की दलीलें सुनने के बाद हमारे पक्ष में फैसला सुनाया है, हम इसका विनम्रतापूर्वक स्वागत करते हैं."
वहीं अजित पवार के समर्थकों ने NCP का नाम और चिह्न मिलने पर खुशी जताई. कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी का झंडा लहराया और जमकर आतिशबाजी की. सड़कों पर समर्थक डांस करते भी दिखे. अजीत पवार के समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था.
बता दें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है. बता दें कि इस मामले पर छह महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई के बाद, चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विवाद का निपटारा किया और अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया.
Sharad Pawar: भतीजे अजित ने चाचा शरद पवार से छीनी पार्टी, EC के फैसले से महाराष्ट्र में भूचाल