25 मार्च को दूसरी बार योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सिर पर यूपी की सत्ता का ताज़ सजने वाला है. सवाल ये भी उठे रहे हैं कि आख़िर CM पद की शपथ लेने में इतना लंबा वक़्त क्यों लग रहा है? एक हिंदी समाचार पत्र में छपी ख़बर के अनुसार इस बार योगी कैबिनेट (Yogi Adityanath Cabinet) को यूपी की परंपरागत छवि से अलग प्रोफेशनल टच देने की तैयारी हैं.
UP Elections: BJP को वोट देने पर मुस्लिम महिला को घर से निकाला, Triple Talaq की धमकी दी
योगी कैबिनेट 2.0 में ऐसे विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा, जिनके पास राजनीतिक अनुभव, जातिगत, शैक्षणिक योग्यता के साथ प्रोफेशनल काबिलियत भी हो. जिससे जनता तक सरकार की योजनाओं को तेजी से पहुंचाया जा सके. बताया जा रहा है कि हाईकमान स्तर पर बायोडेटा की स्क्रीनिंग चल रही है, इसलिए इसमें समय लग रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का भी पूरा ख़्याल रखा जा रहा है.
क्या एके शर्मा होंगे डिप्टी सीएम ?
उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण BJP का बड़ा वोट बैंक है. तो वहीं पूर्व IAS एके शर्मा (AK Sharma) की गिनती पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के करीबियों में होती है. सीएम योगी के पहले कार्यकाल में एके शर्मा को कैबिनेट पद ना मिलने के चलते उनके नाराज होने की ख़बर आई थी. लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) का कद कम करके एके शर्मा को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें कि वह अभी बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं.