Telangana: AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के राजभवन में तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. चंद्रयानगुट्टा से विधायक ओवैसी अब तेलंगाना के नवनियुक्त विधायकों को शपथ दिलाएंगे. वहीं, भाजपा ने ऐलान किया कि उसके विधायक ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेंगे और समारोह का बहिष्कार करेंगे
ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि नई सरकार, कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद रेवंत रेड्डी और कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा " हम इसका विरोध करेंगे। वरिष्ठ विधायकों को छोड़कर अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. ये नियमों और विधानसभा की परंपरा के खिलाफ है. हमारी पार्टी के विधायक नियमित स्पीकर आने के बाद ही शपथ लेंगे...हम लोग अभी राज्यपाल के पास जाकर इसके खिलाफ ज्ञापन भी देंगे."
Nitish Kumar: मिशन 2024 पर निकलेंगे नीतीश, जानिए कौन- कौन नेता दिखेंगे साथ?