Mulayam Singh Ydav funeral: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने अपने पिता को याद करते हुए एक दर्द साझा किया है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कर लिखा है कि आज पहली बार लगा... बिन सूरज के हुआ सवेरा. पहली तस्वीर में अखिलेश यादव पिता के अंतिम संस्कार के बाद जलती चिता को प्रणाम करते दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम की चिता की राख दिख रही है. यह फोटो सुबह सूरज उगने के बाद अस्थियां चुनने के दौरान की है.
मुलायम परिवार के सभी लोग सैफई (Saifai) में एकसाथ हैं और शोक का माहौल बना हुआ है. लोग शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंच रहे हैं. नेताजी का गांव सैफई शोक में डूबा हुआ है. चारों तरफ बस उनकी ही चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav: फफक-फफक कर रो पड़े अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल ने कंधे पर हाथ रखकर दी सांत्वना
बता दें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक सैफई में हुआ था. अखिलेश यादव ने बेटे की जिम्मेदारी निभाते हुए ‘नेताजी’ को मुखाग्नि दी. पिता के जाने का गम अखिलेश यादव के चेहरे पर साफ दिखाई दिया.
यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav: अखिलेश ने डिंपल संग पूरी की अंतिम संस्कार से पहले की विधियां, सैफई में उमड़ा जनसैलाब