समाजवादी पार्टी (एसपी) में अखिलेश ( Akhilesh Yadav in Samajwadi Party ) एक ओर आजम खान और शफीकुर्रहमान बर्क ( Azam Khan and Shafiqur Rahman Barq ) जैसे मुस्लिम नेताओं की नाराजगी झेल रहे हैं, तो दूसरी ओर चाचा शिवपाल यादव से भी तनातनी के दौर से गुजर रहे हैं. इन सबके बीच, इस्लामिक संगठन ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम ( Islamic Organisation All India Tanzeem Ulema-e-Islam ) एसपी चीफ के लिए नई मुश्किल लेकर आया है. संगठन ने अखिलेश यादव को मुस्लिमों से नफरत करने वाला बताया है.
ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम, सुन्नी मुस्लिमों का धार्मिक संगठन है. इसके राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ( Maulana Shahabuddin Rajvi ) ने मुस्लिमों को दूसरे विकल्पों पर विचार करने के लिए कहा है. उन्होंने मुलायम और अखिलेश की एसपी में काफी फर्क बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव न सिर्फ दाढ़ी और टोपी वाले मुस्लिमों से परहेज करते हैं, बल्कि उन्हें नफरत भी है.
रजवी ने बुधवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में आजम खान और शफीकुर्रहमान बर्क जैसे नेताओं को जल्द एसपी छोड़ने की सलाह दी. मौलाना ने कहा कि देश के राजनीतिक हालात अब बदल गए हैं. मुस्लिमों को दोबारा सोचने की जरूरत है. ना ही वे किसी पार्टी से जुड़कर रहें और न ही इतना विरोध करें कि बाद में उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़े.
EDITORJI SPECIAL: RSS कैसे तैयार करती है BJP की जीत की जमीन, जानिए INDEPTH INSIDE STORY