समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां (bones)आज हरिद्वार के नमामि गंगा घाट से पवित्र गंगा नदी में विसर्जित हो गईं. अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया के लिए पूरा यादव परिवार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (akhilesh yadav)की अगुवाई में गंगा घाट पहुंचा. सैफई (Saifai)से अखिलेश अस्थि कलश लिए हरिद्वार के लिए निकले तो उनके साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव और पत्नी डिंपल यादव सहित पूरा कुनबा था.
ये भी देखे:CBI से पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया का बड़ा हमला, मुझपर AAP छोड़ने का दबाव बना रही बीजेपी
अखिलेश ने नम आंखों से किया अस्थि विसर्जन
प्राइवेट जेट से सैफई हवाई पट्टी से देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट(Jolly Grant Airport ) तक सफर में भी चाचा शिवपाल, अखिलेश और डिंपल के साथ रहे. नमामि गंगे घाट (namami gange ghat )पर अस्थि विसर्जन से पहले ही पूजा के दौरान बड़ी तादाद में घाट से कुछ दूरी पर मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले मौजूद रहे. घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच दोपहर अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा (Ganga) की गोद में विसर्जित कर दीं. कर्मकांड के दौरान कई बार अखिलेश की आंखें नम हुईं. अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद अखिलेश यादव, डिंपल यादव, उनके बच्चों और परिवार के और सदस्यों ने गंगा स्नान भी किया
ये भी पढ़े :गांगुली को लेकर ममता बनर्जी ने खेला 'बंगाली कार्ड', PM से की खास अपील