दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2 नवंबर का समन भेजा है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों ने बयान जारी किया है. इसी मामले पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि "यह नोटिस सभी को मिलेगा... अगर 140 करोड़ लोग नाराज हैं तो क्या सरकार उन सभी को जेल भेजेगी?"
वहीं आम आदमी पार्टी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल को दो नवंबर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि आशंका है कि "अरविंद केजरीवाल को दो नवंबर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल कर अन्य मुख्यमंत्रियों को भी निशाना बनाएगी". उन्होंने साफ तौर पर कहा कि "भाजपा, आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है, अगर केजरीवाल गिरफ्तार होते हैं तो इसकी वजह भाजपा के खिलाफ उनकी लड़ाई होगी".