Akhilesh-Shivpal: "नेताजी का अक्स अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) में दिखाई पड़ता है" एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद भाई शिवपाल यादव के इस बयान को लेकर राजनीतिक पंडित कई मायने निकाल रहे हैं, और एक बार फिर से चाचा-भतीजे के साथ आने की चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि इस बयान के जरिए शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश तक ये संदेश पहुंचाया है कि वो SP के साथ आना चाहते हैं.
ये भी देखें: 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान झंडा लेकर पानी की टंकी पर क्यों चढ़ गए राहुल गांधी ?
दरअसल, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहली बार शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान कहा कि "नेताजी का अक्स अखिलेश यादव में दिखाई पड़ता है."
वहीं जब उनसे से मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ककि वो अभी वो इस स्थिति में नहीं हैं कि बता सके कि आगे उन्हें क्या करना है और क्या नहीं. देखिए आगे क्या जिम्मेदारी मिलती है और क्या फैसला लेता हूं.
ये भी देखें: BSF की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी की ओर से आ रहे ड्रोन को मार गिराया
हालांकि इन सबके बीच अखिलेश यादव की ओर से कोई बयान नहीं आया है. ऐसे में कुछ शिवपाल के संदेश (Message) को एकतरफा मान रहे हैं तो कुछ का कहना है कि पिता के निधन के बाद पूरा परिवार एकजुट दिख रहा है और अखिलेश एक बार फिर चाचा शिवपाल को पार्टी से जोड़ सकते हैं.