Akhilesh Shivpal Meeting: यूपी चुनाव से पहले चाचा-भतीजे में दोस्ती और फिर नतीजों के बाद तकरार की खबरों के बीच एक बार फिर दोनों साथ दिखे, लेकिन इनके बीच कोई बात नहीं हुई. दरअसल, शिवपाल और अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) दोनों एक शादी समारोह (Marriage Ceremony) में पहुंचे थे.
ये शादी यूपी के पूर्व DGP जगमोहन यादव के भतीजे की थी. यहां चाचा-भतीजा आस-पास बैठे दिखे, ऐसे भी मौके आए जब कुछ लोगों से बातचीत के दौरान दोनों एक-दूसरे के सामने भी आए. लेकिन दोनों ने बस हल्की मुस्कान से काम चला लिया और कोई औपचारिक बात नहीं हुई...और फिर अखिलेश यादव वहां से निकलकर दूर जाते दिखे. समारोह की तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रही है, और एक बार फिर चाचा-भतीजे के बीच के रिश्ते की चर्चा तेज हो गई है.
अखिलेश यादव के साथ चले लंबे विवाद के बाद आखिरकार यूपी चुनाव से पहले शिवपाल यादव ने 'घर वापसी' की थी. साथ ही सपा के ही निशान पर चुनाव लड़ा और जीते. लेकिन समाजवादी पार्टी गठबंधन चुनाव हार गया. फिर शिवपाल यादव को उस बैठक में नहीं बुलाया गया, जहां अखिलेश यादव को पार्टी लीडर घोषित किया गया. इसके बाद से ही दोनों के बीच लगातार तकरार और शिवपाल के बीजेपी में जाने की चर्चा तेज हो गई थी.