अखिलेश यादव (Akshilesh Yadav) परिवार की होली इस बार अलग ही रंग में नजर आ रही है. सैफई में होली कार्यक्रम के मंच पर सैफई परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव समेत पूरा कुनबा जुटा था. मंच पर चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश भी थे. करीब डेढ़ घंटे तक दोनों मंच पर साथ बैठे रहे लेकिन बातचीत तो दूर अभिवादन तक नहीं हुआ.
डेढ़ घंटे तक मंच के एक कोने में पारंपरिक फाग के गीत गाए जा रहे थे, लेकिन शिवपाल और अखिलेश पास पास बैठ कर भी दूर थे. दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. शिवपाल और रामगोपाल जरूर आपस में बातचीत करते दिखे. दोनों कई बार हंसी-ठिठोली भी करते नजर आए.
मंच पर सबसे पहले रामगोपाल यादव पहुंचे. उसके बाद अखिलेश यादव पहुंचे और थोड़ी ही देर बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सपा गठबंधन में शामिल शिवपाल यादव भी पहुंच गए. शिवपाल ने मंच पर पहुंचकर रामगोपाल यादव के पैर छूकर, हाथ जोड़कर अभिवादन किया. थोड़ी देर के लिए शिवपाल अखिलेश की तरफ भी मुखातिब हुए. मंच पर शिवपाल और रामगोपाल एक सोफे पर थे और रामगोपाल के बगल में अखिलेश यादव मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Punjab Cabinet: पंजाब सरकार के 10 से 12 मंत्री लेंगे शपथ, फिर कैबिनेट मीटिंग