सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने घूस मांगते IPS अधिकारी (Demandinf bribe) का वीडियो ट्वीट (Video Tweeted) कर योगी सरकार (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है. अखिलेश ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोजर (Bulldozer) की दिशा उनकी तरफ़ बदलेगी या फिर फरार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी.
वहीं इस वायरल वीडियो के सामने आने और खुद को घिरता देख, योगी सरकार ने IPS अधिकारी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला उस समय का है जब अनिरुद्ध सिंह मेरठ जिलें में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात थे.