समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal singh yadav) के बीच सियासी रिश्तों की कड़वाहट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को शिवपाल ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह सपा के 111 विधायकों में से एक हैं, अगर अखिलेश को कोई दिक्कत है तो उन्हें पार्टी से निकाल दें.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवपाल ने कहा कि हमने सपा के चुनाव चिह्न साइकिल से चुनाव लड़ा हैं. अगर उन्हें ऐसा लगता है तो तुरंत फैसला लें और हमें विधानमंडल दल से निकाल दें. गौरतलब है कि बुधवार को शिवपाल यादव के भाजपा के साथ संपर्कों के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि जो भाजपा से मिलेगा, वह सपा में नहीं दिखेगा.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ओमप्रकाश राजभर के दावे पर क्या बोले शिवपाल?
वहीं, दूसरी ओर सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के दावे पर शिवपाल ने साफ किया कि अभी उनके बीच कोई बात नहीं हुई है. राजभर ने दावा किया था कि शिवपाल उनके संपर्क में हैं. शिवपाल ने कहा कि राजभर के बयान में कोई गंभीरता नहीं. फोन जरूर आया है लेकिन कोई बात नहीं हुई है. हो सकता है उनकी मेरे नाम के किसी दूसरे व्यक्ति से बात हुई हो. भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि इसका खुलासा समय आने पर किया जाएगा कि मैं क्या कर रहा हूं? कहां जा रहा हूं? किसी से कुछ भी नहीं छुपाऊंगा.
शिवपाल ने फिर की योगी की तारीफ
उधर, शिवपाल लगातार भाजपा व मुख्यमंत्री योगी की भी तारीफ कर रहे हैं. बुधवार को उनका योगी प्रेम फिर दिखा. जसवंतनगर के सिद्धार्थ महाविद्यालय लुधपुरा में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण समारोह में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की.
ये भी पढ़ें:Delhi: Jahangirpuri पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, माकन बोले- गरीबों के पेट पर मारा गया लात