यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद EVM एक बार फिर से चर्चा में है. काउंटिंग से पहले अखिलेश यादव ने ईवीएम में धांधली की बात कही थी. अब सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूपी चुनाव में ईवीएम बदलने (EVM rigging) का दावा किया जा रहा है. अखिलेश यादव ने इस वायरल ऑडियो को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से पूरे मामले का संज्ञान लेकर संबंधित व्यक्ति को सुरक्षा देने की मांग की है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- "EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग (audio viral) सोशल मीडिया पर चल रही है, माननीय उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे. किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है."
वायरल ऑडियो में क्या है ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो में दो अधिकारी आपस में बात कर रहे हैं. जिसमें एक व्यक्ति खुद को टीचर बताते हुए कहता है कि उसकी चुनाव में ड्यूटी लगी थी और उसने देखा कि ईवीएम बदल (EVM replacement audio viral) दिए गए. वह दावा करते हुए कहता है कि सपा की सरकार (Samajwadi Party) नहीं आएगी, बीजेपी जीतने जा रही है, क्योंकि ईवीएम बदल दिए गए हैं. editorji इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.