यूपी (UP) की सियासत में सपा के मुखिया और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का इन दिनों एक नया तेवर देखने को मिल रहा हैं. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जहां मौका मिलता वह अखिलेश यादव पर चुटकी ले लेते हैं, तो वहीं अखिलेश भी किसी से कम नही हैं, वह भी मौका मिलते ही नहले पर दहला मारने से नहीं चूकते हैं.
ताजा मामला यूपी विधानसभा से सामने से आया है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर वहां मौजूद लोगों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हुआ यूं कि अखिलेश यादव महान किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. माल्यार्पण के बाद वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने अखिलेश यादव के साथ फोटो खिंचाने की इच्छा जाहिर की.
इसके बाद अखिलेश यादव वहां मौजूद पुलिसवालों के साथ फोटो खिंचाने के लिए राजी हो गए. मगर फोटो क्लिक करने के दौरान अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि 'बाद में सस्पेंशन के लिए भी तैयार रहना.' जिसके बाद अखिलेश यादव की इस बात पर, वहां मौजूद पुलिसकर्मी हंस दिए.
ये भी पढ़ें: Bahraich Accident: अयोध्या-बनारस की यात्रा पर निकले थे श्रद्धालु, हादसे में 7 लोगों की मौत