UP News: पिछले दिनों हुए उपचुनाव को लेकर BSP चीफ मायावती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मायावती ने ट्वीट कर कहा, “मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha by-election) में सपा की जीत हुई, लेकिन रामपुर विधानसभा उपचुनाव (Rampur assembly by-election) में आजम खां (Azam Khan) की खास सीट पर योजनाबद्ध तरीके से कम मतदान करवाकर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा और भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?”
यह भी पढ़ें: Mission 2024: नीतीश ने बताया BJP की हार का फॉर्मूला, बोले- मेरी बात मानी तो जीत पक्की
मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा, “इस बारे में खासकर मुस्लिम समाज को काफी चिंतन करने और समझने की जरूरत है, ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके. खतौली विधानसभा सीट पर भाजपा की हार को भी लेकर वहां काफी संदेह बना हुआ है. यह भी सोचने वाली बात है.”