Akhilesh Yadav on Atique Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद (Atique Ahmed) को साबरमती जेल (Samajwadi Party) से यूपी लाया जा रहा है. इस बीच अतीक की गाड़ी पलटने जैसी आशंकाएं भी जताई जाने लगी हैं. बताया जा रहा है कि माफिया खुद यूपी आने से डरा हुआ है.
इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्री को पहले ही बता दिया होगा कि माफिया अतीक अहमद की गाड़ी कहां पलटेगी. उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर आप गृगल और अमेरिका की मदद लीजिए तो आपको पता चल जाएगा कि कार कहां पलटी थी.
ये भी पढ़ें: साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर निकली यूपी STF, टीम में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी शामिल?
बता दें कि माफिया अतीक अहमद को अपहरण के एक मामले में सजा सुनाने के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल लाया जा रहा है.