Arvind Kejriwal Arrest: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि "भाजपा झूठे मुकदमों का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं ब्रह्मांड रिकॉर्ड बना रही है. PDA ही जीतेगा, PDA ही NDA को हराएगा. सरकार PDA से घबराई हुई है. मुख्यमंत्रियों को जेल भेजने से लोकतंत्र में इनकी जीत नहीं होने वाली है. ये लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं."
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी ''एक नई जनक्रांति को जन्म देगी''. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद 'वो' क्या करेंगे किसी और को क़ैद. भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.''
बता दें कि विपक्षी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी की निंदा की और भाजपा पर सत्ता के लिए निम्न स्तर पर जाने का आरोप लगाया.
Arvind Kejriwal Arrest: मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़कीं CM ममता बनर्जी, पत्नी से की बात