समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए नया फॉर्मूला दिया है. अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA को हराने की ताकत PDA यानी (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के पास है. लखनऊ में एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अगर बड़े राष्ट्रीय दलों ने हमें समर्थन दिया तो उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा हार जाएगी. अखिलेश ने कहा कि उनका एकमात्र नारा है, "अस्सी हराओ, भाजपा हटाओ.
ये भी पढ़े:पंजाब-हरियाणा में आज अमित शाह की रैली, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने हाल ही में 2024 के आम चुनावों में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने के मकसद से अपना ‘मिशन 2024’ लॉन्च किया है, जिसमें ‘कैडर मजबूती’ और “बूथ प्रबंधन” को शीर्ष प्राथमिकताओं में रखा गया है.