अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहली राजनीतिक प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने कद्दावर सपा नेता और रामपुर सीट से विधायक रहे आजम खान को फिर से जेल की सजा और विधायकी रद्द होने के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. अखिलेश ने कहा कि आजम बीजेपी सरकार की आंखों में खटकते हैं. बीजेपी का रवैया सपा नेताओं के प्रति दुश्मनी जैसा है. अखिलेश ने कहा कि पक्षपात सबसे बड़ा अन्याय होता है. दुर्भावना से किसी एक को लक्षित करके बिना बात के किसी बात की सजा देना और अन्य को आरोपों से मुक्त करना नाइंसाफी है.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है विपक्ष के प्रति उसकी बदले की कार्यवाहियां थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन विपक्षी नेताओं की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने का सिलसिला जारी है. अखिलेश ने कहा सपा नेताओं के प्रति बीजेपी का रवैया दुश्मनी जैसा है. यह लोकतंत्र में अवांछनीय है.
मोहम्मद आजम खां नफरती राजनीति के विरोधी थे, इसलिए वे भाजपा की आंख की किरकिरी बन गए हैं. विधानसभा में उनके अकाट्य तर्कों और तीखे बयानों से बीजेपी नेता असहज रहते थे, इसलिए उनके खिलाफ षडयंत्र के बीज बोए जाने लगे. सपा मुखिया ने कहा बीजेपी के निशाने पर रामपुर से लोकप्रिय सपा नेता मोहम्मद आजम खान हैं, जिन पर रोज फर्जी केस दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हें हर तरह से परेशान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Mansoori's wedding: 2.3 फुट के अजीम मंसूरी की शादी 7 नवंबर को, पीएम मोदी को देंगे न्योता