UP News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi party chief Akhilesh Yadav) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और BJP पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अखिलेश यादव ने एक चोरी का वायरल वीडियो (Viral video) शेयर कर कहा कि, 'गमछे से पहचानिए चेन लुटेरे कौन हैं!' दरअसल प्रदेश के लखीमपुर में एक चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया था, जिसका वीडियो CCTV में कैद हो गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार एक बदमाश भगवा गमछे से अपने चेहरे को ढके हुआ है.
बता दें इससे पहले भी अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि UP में अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है और भाजपा के दूसरे कार्यकाल में अपराधी पहले से ज्यादा निडर हैं, उन्हें पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं रह गया है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बैंक लूट, लॉकर चोरी, बलात्कार, गोलीकांड और हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.