यूपी में कानून व्यवस्था (Law and order) को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार सवाल उठा रहे हैं. अखिलेश यादव की तरफ से सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि 'प्रदेश में अपराधी निडर हैं. उन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. बैंक लूट, लॉकर चोरी, बलात्कार, गोलीकांड और हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेशवासी आतंकित है. चारों तरफ भय का वातावरण है.
'एंटी रोमियो दल की कवायद कागजी साबित'
अखिलेश की तरफ से जारी बयान में अखिलेश यादव ने रायबरेली में प्रधान के भाई की हत्या, सीतापुर में बवाल, बदायूं में थाने के सामने व्यापारी की हत्या, बलिया में प्रापर्टी डीलर की गला काटकर हत्या, गोरखपुर में छह साल के मासूम का शव मिलने समेत कई घटनाओं पर सवाल उठाए. प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि 'ये घटनाएं बता रही हैं कि BJP सरकार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और पुलिस पस्त है.' मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti Abhiyan) के तहत एंटी रोमियो दल (Anti-Romeo squad) की कवायद कागजी साबित हुई है.
सपा अध्यक्ष का सीएम योगी पर निशाना
अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार (BJP government) में कानून-व्यवस्था बदहाल है. मुख्यमंत्री जी दावे तो बड़े-बड़े करते हैं परन्तु सच्चाई यह है कि प्रशासन तंत्र पर उनका नियंत्रण ही नहीं है. एक तरह से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का शून्यकाल चल रहा है. बता दें कि नेता विपक्ष का पद संभालने के बाद अखिलेश यादव लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं.