Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली की मोदी सरकार (Modi government) ने अपने दिन गिनने शुरू कर दिए हैं और यह उससे आगे एक दिन भी सत्ता में नहीं टिकेगी. अखिलेश ने कहा कि BJP 399 दिनों के बाद सत्ता से बाहर होगी और 400वें दिन नई सरकार बनेगी. दरअसल अखिलेश यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की टिप्पणी पर तंज कस रहे थे. मोदी ने BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा था कि 2024 के चुनाव में सिर्फ 400 दिन बाकी हैं.
तेलंगाना (Telangana) में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi) द्वारा आयोजित जनसभा में अखिलेश ने कहा कि BJP देश को पीछे धकेल रही है और यह समय सभी प्रगतिशील नेताओं के एक साथ आने और देश के विकास के लिए काम करने का है.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal को पंसद आई KCR की योजना, दिल्ली में भी लागू करने का ऐलान