IT Raid On BBC Office: दिल्ली और मुंबई में BBC के दफ्तर में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी के बाद देशभर में हलचल है. छापेमारी की खबर पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Paty) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसकी आपातकाल से तुलना कर दी है. सपा चीफ ने ट्वीट कर कहा कि "BBC पर छापे की खबर ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा है."
यह भी पढ़ें: BBC IT Survey: ब्रिटिश सरकार की BBC छापेमारी पर नजर, कहा- खबरों पर हमारा ध्यान
BBC दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP spokesperson Gaurav Bhatia) ने कहा कि अगर बीबीसी के कृत्य देखें, तो यह पूरे विश्व की सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन हो गई है.