Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पर छोटे दलों को साथ लेकर चलने की बड़ी जिम्मेदारी है. आगामी लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश ने कहा कि ''ममता बनर्जी ने अकेले लड़ने के लिए कहा है, इसलिए कांग्रेस को उन्हें मनाना चाहिए.''
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि ''बहुत मजबूत गठबंधन बन रहा है और यह गठबंधन सीट का नहीं बल्कि जीत का है.''
यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी, अखिलेश यादव ने कहा, ''जीत सीट बंटवारे की रणनीति का हिस्सा है.'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा, ''कन्नौज से समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी और यहां से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोगों का सफाया हो जाएगा.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, ''कोई सुगबुगाहट नहीं है और हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल नहीं होंगे, वह 'इंडिया' गठबंधन को मजबूत करेंगे.''