सपा प्रमुख अखिलेश यादव (akhilesh yadav gyanvapi) ने ज्ञानवापी मस्जिद (gyanvapi mosque) में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद बुधवार को अयोध्या में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थीं. बीजेपी कुछ भी कर सकती है और कुछ भी करा सकती है. इससे पहले बुधवार को अखिलेश ने आजमगढ़ में कहा था ये बीजेपी की साजिश हैं. बीजेपी के लोग हिंदू- मुसलमान के बीच नफरत पनपाते हैं, ताकि लोग इसी में उलझे रहें.
सपा प्रमुख ने गुरुवार को कहा कि 'हमारे हिंदू धर्म में यह है कि कहीं पर भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो, पीपल के पेड़ के नीचे तो मंदिर बन गया. बुलडोजर कार्रवाई केवल डराने के लिए है. ये बुलडोजर केवल धर्म, जाति और हमारे मुसलमान भाईयों को डराने के लिए है.
बुलडोज़र कार्रवाई बड़े लोगों के लिए नहीं है. ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह कई सालों पुरानी मस्जिद है. सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है कि पुरानी चीजों को नहीं छेड़ा जा सकता लेकिन यह बीजेपी के अदृश्य मित्र हैं जो रह-रहकर सामने आते हैं. महंगाई, बेरोजगारी जैसे मसलों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Anil Baijal resign: दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिया इस्तीफा, जानें क्या बताई वजह