गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम (Indirapuram) के ग्रैंड आईआरएस होटल (Grand IRS Hotel) में बाउंसरों की गुडागर्दी के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का तीखा बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने मारपीट का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. साथ ही लिखा है कि प्रदेश में बीजेपी ने क़ानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है.
ये भी देखे:सिसोदिया से CBI दफ्तर में पूछताछ जारी, रोड शो में बोले- बच्चों पढ़ाई करना वरना....
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
बता दें कि गाजियाबाद के होटल का एक वीडियो(video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि बाउंसर किस तरह से गुंडागर्दी कर रहे हैं और होटल में रखे सामानों के साथ तोड़फोड़ कर रहे है. वहीं बाउंसर वहां मौजूद लोगों को जमकर पीट रहे हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल है. महिलाओं की वीडियो में चीख-पुकारों की आवाजें आ रहीं है. साथ ही महिलाएं और बच्चे भी बुरी तरह घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़े: आतिशी ने कहा बीजेपी में 'आप' का खौफ, बीजेपी बोली-नौटंकी बंद करें कट्टर ईमानदार