Akhilesh Yadav: एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्लेन को मुरादाबाद (Moradabad) में लैंडिंग (Landing) की अनुमति ना मिलने से नाराज समाजवादी पार्टी (SP) का कहना है कि बीजेपी के अहंकार का जल्द अंत होगा.
ये भी पढ़ें: Adani Group: अब RBI ने सभी बैंकों से अडानी ग्रुप को दिए गए लोन की जानकारी मांगी!
पार्टी की ओर से ट्वीट (Tweet) कर दावा किया गया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अखिलेश यादव को मुरादाबाद जाना था, लेकिन योगी सरकार के दबाव में अधिकारियों ने प्लेन (Plane) को लैंड (Land) होने की अनुमति नहीं दी, जो बेहद निंदनीय कृत्य है.
हालांकि, मुरादाबाद के डीएम ने एसपी के ट्वीट का खंडन करते हुए कहा है कि अभी जिस जगह प्लेन लैंड होता है वहां मरम्मत का काम चल रहा है, इसलिए लैंडिंग संभव नहीं है. ऐसे में किसी पास के जिले तक प्लेन से और फिर वहां से सड़क मार्ग से मुरादाबाद आ सकते हैं.